0


दोस्ती ऐसी हो कि लोगों के मिसाल बन जाए। जोगा सिंह और मोहम्मद जमील की दोस्ती कुछ ऐसी ही है। सुनिए एक सिख और एक मुस्लिम की दोस्ती की दिलचस्प कहानी।

Sikh Muslim Freindship

पंजाब के लुधियाना जिले के एक छोटे से गांव सरवापुर में एक सिख ने अपने मुस्लिम दोस्त के लिए मस्जिद बनवा कर मिसाल पेश की। दरअसल, इस शहर के रहने वाले एक किसान जोगा सिंह इस बात से परेशान थे कि उसके दोस्त और शहर के अन्य मुसलमानों को शहर से 10 किलोमीटर दूर नमाज पढ़ने जाना पढ़ता था।

हालांकि, शहर में पहले एक मस्जिद थी, लेकिन उसे बंटवारे के बाद हिंसा के दौरान बर्बाद कर दिया गया था। ऐसे में अपने दोस्त की परेशानी का हल निकालने के लिए जोगा सिंह ने शहर में ही मस्जिद बनवा दी। जोगा सिंह के बारे में उनके दोस्‍त मोहम्मद जमील कहते हैं कि अगर हमारे सिख भाई-बहन ये कदम नहीं उठाते तो हम कभी भी शहर में मस्जिद नहीं बना सकते थे।


दूसरी ओर, गांव मल्लाह में भी एक मस्जिद को बंद कर दिया गया था। स गांव की आबादी करीब 5000 है और उसमें एक मुस्लिम परिवार के अलावा बाकी सारे परिवार सिख और हिन्दू मजहब से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन इस गांव के लोगों ने इस मुस्लिम परिवार के लिए सामाजिक सौहार्द की नई मिसाल कायम की है. गांव के सिखों ने फैसला लिया कि इस मस्जिद को फिर से खोला जाएगा।

Post a Comment Blogger

Comment

 
Top