शहर में आयोजित 5वीं chandigarh साइक्लोथॉन में देश व city से कई Cycleist ने भाग लिया। इसका आयोजन Chandigarh tourism ने Aone Cycle के साथ मिलकर किया। सिटी में Cycle को बढ़ावा देने और आर्गेन डोनेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य के लिए यह आयोजन कराया गया। साइक्लोथन के पांचवें एडिशन में एयरफोर्स के manjeet singh ने प्रेाफेशनल कैटेगरी में खिताब हासिल कर 70 हजार का Prise जीता। इस से पहले साइक्लोथॉन को Sunday सुबह punjab के राज्यपाल और chandigarh के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर और Cycling federation of india के अध्यक्ष Parminder singh ढींढसा ने 7 KM की प्रोफैशनल race को flag ऑफ किया। इस मौके पर एडवाइजर परिमल राय, होम सैक्रेटरी अनुराग अग्रवाल, डायरैक्टर पर्यटन विभाग जितेंद्र यादव मौजूद थे। प्रोफैशनल प्रतियोगिता: प्रोफैशनल साइक्लिंग रेस में 2.5 lakh rs. की prise मनी थी।
On the occasion, Assistant Secretary, Cycling Federation of India (CFI) VN Singh hailed Akber for his performance and said that cycling sport has been promoted due to the efforts of Akber.
इस इवैंट में india air force के मंजीत सिंह ने 22 अंक अर्जित किए पहला स्थान हासिल किया। इंडियन रेलवे के दिलावर ने 13 अंक अर्जित करके दूसरा स्थान हासिल किया। j&k के अकबर खान ने 11 अंक हासिल किए और तीसरे स्थान पर रहे। पहले विजेता को 70 हजार, दूसरे को 60 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 45 हजार रुपए की राशि दी गई। एमच्यौर प्रतियोगिता: प्रो रेस के पहले एक एमच्यौर रेस का आयोजन किया गया, जिसमें पहला स्थान आशीष कादियां ने हासिल किया। दूसरा स्थान प्रणव मोहिंद्रा ने और सोनू गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया। इन तीनों के बीच 50 हजार रुपए की ईनामी राशि बांटी गई। इसके बाद सीनियर सिटीजन और बच्चों के लिए फन रेस का भी आयोजन किया गया।
Post a Comment Blogger Facebook
Comment